Breaking News

पुलिस के पीछा करने पर चोर ने सड़क पर फेंके ₹1.56 करोड़, हुआ फरार



चेन्नई के कोट्टुरपुरम में पुलिस के पीछा करने पर चोर द्वारा बीच सड़क पर करीब ₹1.56 करोड़ से भरे बैग फेंककर भागने का मामला सामने आया है। बतौर रिपोर्ट्स, चोर ने यह नकदी अन्ना सलाई स्थित स्पेंसर प्लाज़ा मॉल के एक मालिक के घर से चुराई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

No comments