Breaking News

#IndiaWantsCrypto: क्रिप्टो ट्रेडिंग में शुमार है निश्चल शेट्टी जानिए कैसे 1000 दिन में रच डाला इतिहास | क्रिप्टो ट्रेडिंग के किंग

नई दिल्ली. दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते क्रेज के बीच भारत के लोगों में भी क्रिप्टो निवेश की चाहत तेजी से बढ़ रही है. इसकी खास वजह है इससे मिलने वाला भारी मुनाफा. अगर भारतीय क्रिप्टो जगत की बात की जाए तो उसमें एक नाम शुमार है और वो है निश्चल शेट्टी का. 1 नवंबर, 2018 को वज़ीरएक्स (WazirX) के को-फाउंडर और सीईओ निश्चल शेट्टी ने #IndiaWantsCrypto नामक एक ट्विटर अभियान शुरू किया था. इस अभियान को आज 1000 दिन पूरे हो चुके हैं. #indiawantscrypto
1000 दिन तक हर दिन किया ट्वीट

No comments