बीजेपी की जीत के बाद आईसक्रीम पार्लर ने पेश की मोदी सीताफल कुल्फी
गुजरात के सूरत में एक आईसक्रीम पार्लर ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए 'मोदी सीताफल' कुल्फी पेश की है। आईसक्रीम पार्लर के मालिक ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाली यह कुल्फी पूरी तरह हाथ से बनी है और ऐसी 200 कुल्फी तैयार करने में कारीगरों को तकरीबन 24 घंटे लगे।
No comments