Breaking News

बीजेपी की जीत के बाद आईसक्रीम पार्लर ने पेश की मोदी सीताफल कुल्फी



गुजरात के सूरत में एक आईसक्रीम पार्लर ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए 'मोदी सीताफल' कुल्फी पेश की है। आईसक्रीम पार्लर के मालिक ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाली यह कुल्फी पूरी तरह हाथ से बनी है और ऐसी 200 कुल्फी तैयार करने में कारीगरों को तकरीबन 24 घंटे लगे।

No comments