Breaking News

क्लासिक: धोनी के शतक के बाद उत्साह में कोहली के 'गाली' देने पर कॉमेडियन पापा सीजे



स्टैंड-अप कॉमेडियन पापा सीजे ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2019 विश्व कप के अभ्यास मैच में महेंद्र सिंह धोनी के छक्का मारकर शतक पूरा करने का वीडियो शेयर किया। वीडियो में कप्तान कोहली को धोनी की सराहना करते और 'गाली' देते देखा जा सकता है। कॉमेडियन ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "क्लासिक धोनी और क्लासिक विराट 😂😂😂।"

No comments