Breaking News

केरल की महिला पुलिसकर्मी पर शख्स ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, हुई मौत



केरल के अलापुझा की महिला सिविल पुलिस ऑफिसर (34) पर एक शख्स ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर उसकी हत्या कर दी और इस दौरान हमलावर ने महिला पर चाकू से भी वार किए। आरोपी की पहचान एक पुलिस अधिकारी के रूप में हुई, जो अलुवा ट्रैफिक स्टेशन पर तैनात है। आरोपी भी आग से झुलसा है और आईसीयू में है।

No comments