महिला का दावा सिंगल मदर होने के कारण स्कूल ने बेटे को नहीं दिया प्रवेश, शेयर किया वीडियो
महिला का दावा सिंगल मदर होने के कारण स्कूल ने बेटे को नहीं दिया प्रवेश, शेयर किया वीडियो
एक महिला सुजाता मोहिते (27) के अनुसार सिंगल मदर होने के कारण मुंबई के सेंट लॉरेंस हाईस्कूल ने उनके बेटे (7) को प्रवेश नहीं दिया। सुजाता द्वारा शेयर किए वीडियो में प्रिंसिपल कथित तौर पर कहते हैं, "सिंगल पेरेंट्स के बच्चों को स्कूल नहीं संभाल सकता।" स्कूल की पेरेंट कंपनी रियान इंटरनैशनल के मुताबिक, वह इसकी जांच कर रहे हैं।"
No comments