Breaking News

ज़ंजीरों में जकड़ा मिला गंगा नदी में लापता हुए जादूगर 'मैंड्रेक' का शव



कोलकाता में स्टंट के लिए गंगा में उतरने के बाद लापता हुए 'मैंड्रेक' के नाम से मशहूर चंचल लाहिरी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। लाहिरी का शव स्टंट की जगह से करीब 1 किलोमीटर दूर ज़ंजीरों में जकड़ा हुआ मिला। भारतीय जादू के एक इतिहासकार ने कहा है, "भारतीय जादू समुदाय के लिए यह बड़ी क्षति है।"

No comments