एडवांस्ड हॉक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं मोहना सिंह
एडवांस्ड हॉक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं मोहना सिंह
फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पहली ऐसी महिला फाइटर पायलट बन गई हैं, जो दिन में हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट के ज़रिए मिशन को अंजाम देने के काबिल हैं। उन्हें दोनों 'एयर-टू-एयर' और 'एयर-टू-ग्राउंड' मिशन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान लगभग 500 घंटे की उड़ान में मोहना ने हॉक MK 132 जेट को तकरीबन 380 घंटे उड़ाया।
No comments