Breaking News

पाकिस्तान को ₹237 अरब की आर्थिक मदद देगा एशियन डिवेलपमेंट बैंक




पाकिस्तानी वित्त मंत्री हाफिज़ शेख ने बताया है कि एशियन डिवेलपमेंट बैंक उनके देश को आर्थिक तंगी से उबरने के लिए ₹237 अरब की मदद देगा। बकौल शेख, "₹153 अरब वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में दिया जाएगा।" इससे पहले पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ करीब ₹42,000 करोड़ के राहत पैकेज को लेकर समझौता हुआ था।

No comments