19-वर्षीय भारतीय ने व्हॉट्सऐप बग किया ठीक, फेसबुक के हॉल ऑफ फेम में मिली जगह
19-वर्षीय भारतीय ने व्हॉट्सऐप बग किया ठीक, फेसबुक के हॉल ऑफ फेम में मिली जगह
मलयालम अखबार मातृभूमि के अनुसार, फेसबुक ने केरल के 19-वर्षीय बीटेक छात्र के.एस. अनंतकृष्णन को व्हॉट्सऐप बग ठीक करने के लिए तकरीबन ₹34,000 की इनामी राशि दी है। अनंतकृष्णन को फेसबुक ने हॉल ऑफ फेम और अपनी थैंक्स लिस्ट 2019 में भी जगह दी। दरअसल, इस बग से लोग व्हॉट्सऐप पर बिना यूज़र्स की जानकारी के फाइल्स हटा सकते थे।
No comments