Breaking News

राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह की खबरें : Sapath Grahan In Rashtrapati Bhawan | News Readers

राजनाथ, निर्मला और गडकरी ने ली दोबारा मंत्रीपद की शपथ, शाह पहली बार बने मंत्री

राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी ने दोबारा मंत्रीपद की शपथ ली। गांधीनगर (गुजरात) से पहली बार सांसद बने अमित शाह ने पहली बार मंत्रीपद की शपथ ली। गौरतलब है, पिछली सरकार में राजनाथ गृह मंत्री, निर्मला रक्षा मंत्री और गडकरी सड़क एवं परिवहन मंत्री पद पर रहे थे। 


पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने नहीं ली मंत्री पद की शपथ

पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने गुरुवार को हुए शपथग्रहण समारोह में शपथ नहीं ली है। इससे पहले स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सुषमा ने लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। गौरतलब है कि सुषमा के विदेश मंत्री रहते हुए विदेश सचिव रह चुके एस. जयशंकर ने मंत्रीपद की शपथ ली है।


सुषमा के विदेश मंत्री रहते विदेश सचिव रह चुके एस. जयशंकर ने ली मंत्रीपद की शपथ

पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मंत्रीपद की शपथ ली। सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री रहने के दौरान जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत के विदेश सचिव थे और रिटायरमेंट के बाद अप्रैल 2018 में उन्होंने टाटा समूह के ग्लोबल कॉर्पोरेट अफेयर्स के प्रेसिडेंट का पदभार ग्रहण किया था।


बेगूसराय सीट पर कन्हैया को हराने वाले गिरिराज सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीएम उम्मीदवार कन्हैया को हराने वाले गिरिराज सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ समारोह में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। गौरतलब है, पिछली सरकार में गिरिराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे। इसके अलावा बरेली से 8वीं बार सांसद चुनकर आए संतोष गंगवार को भी दोबारा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला।


बरेली सीट से 8वीं बार सांसद बने संतोष गंगवार ने ली मंत्रीपद की शपथ

बरेली लोकसभा सीट से 8वीं बार सांसद बने संतोष गंगवार ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राज्यमंत्री (स्वतंत्र  प्रभार) की शपथ ली। इससे पहले 2014 में भी गंगवार को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। गंगवार बरेली से 1989 से लगातार 6 बार सांसद बने और 2014 व 2019 में भी इस सीट से जीत दर्ज की।


गुड़गांव लोकसभा सीट से सांसद राव इंद्रजीत ने ली मंत्रीपद की शपथ

गुड़गांव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राज्यमंत्री (स्वतंत्र  प्रभार) की शपथ ली। इससे पहले 2014 में भी राव को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। गौरतलब है कि सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव को लगभग 3.86 लाख वोटों से हराया था।


टीवी पर पीएम मोदी को शपथ लेते देख ताली बजाकर अभिवादन करती दिखीं उनकी मां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें वह अपने घर में लगे टीवी पर बेटे का शपथग्रहण समारोह देखती नज़र आईं। तस्वीरों में दिख रहा है कि जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में दोबारा पद की शपथ ली, उनकी मां ने ताली भी बजाई।

No comments