मेरठ में तार चुराने वाले बिजली विभाग के एक कर्मचारी समेत 5 लोग गिरफ्तार | Merrut Police arrested Some People
मेरठ में तार चुराने वाले बिजली विभाग के एक कर्मचारी समेत 5 लोग गिरफ्तार | Merrut Police arrested Five People
मेरठ क्राइम ब्रांच और कंकरखेड़ा पुलिस ने बिजली विभाग के तार चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिसमें एक बिजली विभाग का कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 11 बंडल मोटा बिजली का तार, 15 बंडल पतला बिजली का तार, एक कटर और एक कैंटर बरामद किया है।
No comments