वाराणसी में 11 जून से लगेगा रोज़गार मेला, आएंगी दो दर्जन कंपनियां | Job Fair in Varanasi
वाराणसी में 11 जून से लगेगा रोज़गार मेला, आएंगी दो दर्जन कंपनियां
वाराणसी में रोज़गार देने के लिए चौकाघाट स्थित सेवायोजन कार्यालय परिसर में 11 जून को सुबह 11 बजे से रोज़गार मेला लगेगा जिसमें पूर्वांचल के अलावा विभिन्न प्रांतों की करीब दो दर्जन कंपनियां शामिल होंगी। मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि इससे पहले मेला फरवरी में लगा था। दरअसल, आचार संहिता लागू होने के कारण रोज़गार मेला बंद था।
No comments